नव नालंदा महाविहार का 73वां स्थापना- दिवस 20 व 21 नवम्बर को मनाया जायेगा !



नव नालन्दा महाविहार सम विश्वविद्यालय , नालंदा अपना 73वां स्थापना-दिवस  20 व 21 नवम्बर को मनाने जा रहा है। स्थापना- दिवस की  तैयारी पूरी सजधज के साथ की जा रही है तथा  महाविहार अतिथियों के स्वागत के लिए उत्सुक है।  20 नवम्बर को कार्यक्रम का शुभारंभ मंगलपाठ से होगा। 21 नवम्बर को अकादमिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। 21 नवम्बर को समारोह के  मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, जनकपुरी , नयी दिल्ली के मान्य कुलपति प्रो. श्रीनिवास वरखेड़ी की गरिमामयी उपस्थिति  रहेगी। इस अवसर पर गौतम बुद्ध  विश्वविद्यालय , नोएडा ( उत्तर प्रदेश ) के मान्य कुलपति प्रो. रवींद्र कुमार सिन्हा  व  बीटीआई, संस्कृति मंत्रालय , भारत सरकार के निदेशक श्री नीरज कुमार विशिष्ट अतिथि होंगे।


नव नालन्दा महाविहार के मान्य कुलपति प्रो. राम नक्षत्र प्रसाद ने बताया कि 'स्थापना दिवस' का विशेष महत्त्व है। यह विशिष्ट महापुरुषों की स्मृति , उनके जीवन का प्रतिमान व गौरव है। इसीलिये यह हमारा उत्सव है। यह 'उत्सव' हमें अपने उद्देश्यों को पूरा करने की ही प्रेरणा नहीं देता अपितु अपने पूर्वजों , शिक्षण- संस्थान के संस्थापकों के प्रति आदर-भाव का हेतु भी बनता है। इस माध्यम से हम इस सम्वेदन को बनाये  रखकर कृतज्ञता - ज्ञापन करते हैं।

इस समारोह को यादगार बनाने की पूरी तैयारी की जा रही है। भिक्षु जगदीश कश्यप ने जिस सोच के साथ महाविहार की नींव रखी थी, आज नव नालन्दा महाविहार प्राचीन  श्री नालंदा महाविहार ( विश्वविद्यालय) के उत्तराधिकारी के रूप में खरा साबित हुआ है और पूरे विश्व में ज्ञान का प्रकाश फैला रहा है। सांध्य-बेला में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा, जिसमें क्षेत्रीय सांस्कृतिक केन्द्र के  कलाकार अपना कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। स्थापना-दिवस के उपलक्ष में हिन्दी विभाग द्वारा कविता- पाठ, भाषण- प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा अंग्रेजी विभाग ने भी क्विज़ व भाषण- प्रतियोगिता रखी। महाविहार में विविध खेलकूद प्रतियोगितायें भी आयोजित हुईं।


Content Written by: Prof. and Head Ravindra Nath Srivastava - Dept. of Hindi, #NNM, Nalanda

Pic credit: Mr. Sonu Kumar, Assistant- Public Relations, #NNM, Nalanda

English Version

The 73rd Foundation Day of Nava Nalanda Mahavihara will be celebrated on November 20th and 21st. Nava Nalanda Mahavihara, a deemed university located in Nalanda, is gearing up for the celebration with full enthusiasm. The preparations for the Foundation Day are in full swing, and the Mahavihara is eagerly anticipating the arrival of guests.

The inaugural ceremony of the program will take place on November 20th with a ceremonial procession. On November 21st, academic and cultural programs will be organized. The chief guest for the main event on November 21st will be Professor Shreenivas Varkhede, the esteemed Vice Chancellor of Central Sanskrit University, Janakpuri, New Delhi. Gautam Buddha University, Noida (Uttar Pradesh) Vice-Chancellor Professor Raviendra Kumar Sinha and Mr. Neeraj Kumar, Director of the Bureau of Outreach and Communication at the Ministry of Culture, Government of India, will also be special guests.

Professor Ram Nakshatra Prasad, the Hon'ble Vice- Chancellor of Nava Nalanda Mahavihara, emphasized the significance of the Foundation Day, considering it a celebration of the memory, legacy, and glory of special personalities. He stated that the festival not only inspires us to fulfill our goals but also fosters respect and gratitude towards our ancestors and the founders of educational institutions.

The event is being meticulously planned to make it memorable. Cultural programs will be organized in the evening, showcasing the talents of artists from the regional cultural center. In honor of the Foundation Day, the Hindi department has arranged for poetry recitation and speech competitions, while the English department has organized quiz and speech competitions. Various sports competitions have also been organized in the Mahavihara.

Comments

Popular posts from this blog

Unveiling the Historical Tapestry: The Significance of Giriyak Hills

Unveiling the Treasures: Exploring the Ancient Manuscripts Collections of Nava Nalanda Mahavihara, Nalanda

How to write and present a thesis/synopsis paper during Pre-Submission Seminar