नव नालन्दा महाविहार एवं अंतरराष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान, लखनऊ के बीच सहमति-ज्ञापन ( एम.ओ.यू. ) पर हस्ताक्षर किये गये
नव नालन्दा महाविहार एवं अंतरराष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान, लखनऊ के बीच सहमति-ज्ञापन ( एम.ओ.यू. ) पर हस्ताक्षर कार्यक्रम संपन्न हुआ। यह सहमति अकादमिक क्षेत्र में पारस्परिक शैक्षिक कार्यों, शोध- कार्यक्रमों, वैचारिक आदान-प्रदान करने हेतु हुई ।
डॉ. राकेश सिंह, निदेशक, अन्तरराष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान, लखनऊ ने बताया कि अन्तरराष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान पहले से ही बौद्ध पृष्ठभूमि पर आधारित कार्य करता रहा है। इस सहमति से उसके कार्यों को एक विशिष्ट आयाम मिलेगा।
नव नालन्दा महाविहार सम विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो. वैद्यनाथ लाभ ने इस सहमति को भविष्यपक्षी बताया, जिससे वैचारिकता के नये आयाम खुलेंगे। उन्होंने कहा कि इससे शिक्षकों के बीच आवाजाही, कार्यक्रमों में पारस्परिक नवाचार, शोध में एक दूसरे की निष्पत्तियों का समाकलन आदि संभव होंगे। सनातन, जैन, बौद्ध तथा अन्य सांस्कृतिक आधारों को समझने व जानने के नए बिन्दु तलाशे जा सकेंगे।
सहमति-ज्ञापन पर नव नालंदा महाविहार की ओर से रजिस्ट्रार डॉ. सुनील कुमार सिन्हा तथा अन्तरराष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान , लखनऊ की ओर से निदेशक डॉ. राकेश सिंह के हस्ताक्षर हुए। राष्ट्रीय संस्कृत संस्थान, त्रिपुरा के डॉ. अवधेश चौबे की भी उपस्थिति मूल्यवान रही। कार्यक्रम का समन्वयन प्रो. राणा पुरुषोत्तम कुमार ने किया।
कार्यक्रम में नव नालन्दा महाविहार के आचार्य एवं अन्तरराष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान, लखनऊ के सहयोगी उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment